
सनी देओल और रणवीर सिंह।
बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त जो हुआ है उसने ट्रेड पंडितों से लेकर दर्शकों तक सभी को चौंका दिया है। जिस मुकाबले की किसी ने कल्पना तक नहीं की थी, वह अब हकीकत बन चुका है। ‘धुरंधर’ की ऐतिहासिक रफ्तार को आखिरकार एक ऐसा प्रतिद्वंद्वी मिल गया है, जिसने उसकी चमक को शुरुआती दिनों में ही चुनौती दे डाली। सनी देओल की वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ ने महज तीन दिनों में आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर को कलेक्शन के मोर्चे पर पीछे छोड़ दिया। फिल्म की कमाई छप्परफाड़ तरीके से हो रही है। इस फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है।
तीन दिन में बॉर्डर 2 की कमाई
‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बिगुल फूंक दिया। शुक्रवार को फिल्म ने ₹30 करोड़ नेट की दमदार ओपनिंग की। शनिवार को रफ्तार और तेज हुई और कलेक्शन ₹36.5 करोड़ तक पहुंच गया, जो साफ तौर पर मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ का संकेत था, लेकिन असली तूफान रविवार को आया, जब फिल्म ने करीब 50% की छलांग लगाते हुए ₹54.5 करोड़ की कमाई कर डाली। Sacnilk के मुताबिक पहले वीकेंड के अंत तक फिल्म भारत में ₹121 करोड़ नेट का शानदार आंकड़ा छू चुकी है।
दुनिया भर में बॉर्डर 2 की कमाई
इस रिकॉर्डतोड़ शुरुआत के साथ ‘बॉर्डर 2’ सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी नेट ग्रॉसर बन गई है। इसने जाट को पीछे छोड़ दिया और अब सिर्फ ‘गदर 2’ ही इससे आगे है। यह साफ संकेत है कि जब बड़े पैमाने का एक्शन और देशभक्ति का तड़का मिलता है तो सनी देओल का जादू आज भी बॉक्स ऑफिस पर सिर चढ़कर बोलता है। दुनिया भर में सनी देओल की फिल्म की कमाई देखें तो इसने 158.5 करोड़ की कमाई कर ली है।
बॉर्डर 2 से पीछे रही धुरंधर
वहीं दूसरी ओर ‘धुरंधर’ ने भी अपनी रिलीज के शुरुआती दिनों में कमाल का प्रदर्शन किया था। पहले शुक्रवार को ₹28 करोड़ नेट की मजबूत शुरुआत शनिवार को ₹32 करोड़ और रविवार को ₹43 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने तीन दिनों में ₹103 करोड़ नेट का आंकड़ा छू लिया था। हालांकि शुरुआती वीकेंड में यह ‘बॉर्डर 2’ से पीछे रह गई, लेकिन इसके बाद फिल्म की लंबी दौड़ ने इतिहास रच दिया। गौर करें तो ‘धुरंधर’ की वर्ल्डवाइड तीन दिनों की कमाई 140 करोड़ के पार ही पहुंची थी।
धुरंधर की अब तक की कमाई
समय के साथ ‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में दर्शकों को बांधे रखा। 51वें दिन तक कलेक्शन भले ही घटकर करीब ₹1 करोड़ रह गया हो, लेकिन तब तक फिल्म भारत में लगभग ₹832 करोड़ नेट कमा चुकी थी। कुल घरेलू कलेक्शन ₹998 करोड़ के करीब पहुंचा, जबकि ओवरसीज से ₹294 करोड़ आए। इस तरह दुनिया भर में फिल्म ने करीब ₹1292 करोड़ का विशाल आंकड़ा छूकर खुद को एक ब्लॉकबस्टर से कहीं आगे साबित कर दिया।
ये भी पढ़ें: रवि किशन की इस भोजपुरी फिल्म की नकल निकली ‘धुरंधर’, इंफ्लूएंसर का दावा- नाम से लेकर कहानी तक सब कॉपी पेस्ट
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



