
पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने शानदार करियर को छोड़कर नए रास्ते पर चलने का फैसला किया। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे ही हीरो के बारे में बताएंगे जो इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के पहले IAS अफसर थे। मनोरंजन जगत के उभरते सितारे अभिषेक सिंह 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के बाद फिल्मफेयर ग्लैमर और स्टाइल अवॉर्ड को लेकर सुर्खियों में हैं। पूर्व आईएएस अभिषेक रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले भारतीय नौकरशाही हैं।
IAS अफसर बना एक्टर
अभिषेक सिंह एक पूर्व आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने फिल्म ‘1947: डायरेक्ट एक्शन डे’ से सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ बंगाली एक्ट्रेस राइमा सेन भी दिखाई दी थीं। इस उभरते हुए सितारे ने एक शॉट फिल्म ‘चार पंद्रह’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। हालांकि, 2023 में निलंबन के बाद उन्होंने अपने आईएएस पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अभिषेक ने पहली ही बार में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी? जी हां, आपने सही पढ़ा। एक्टर ने अच्छी रैंक हासिल की और पूरे भारत में टॉप 100 में शामिल हुए। उन्होंने अपनी असल जिंदगी से पर्दे तक का सफर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
https://www.instagram.com/p/DKB0dZMMQJR/?hl=en
क्रैक किया UPSC और बन गए आईएएस अधिकारी
अभिषेक का जन्म 22 अगस्त, 1983 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुआ था। उनके पिता कृपाशंकर सिंह एक आईपीएस अधिकारी थे। अभिषेक ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बी कॉम की पढ़ाई पूरी की। फिर अभिषेक ने सबसे कठिन परीक्षा UPSC की तैयारी शुरू कर दी। 2011 में इस उभरते सितारे ने UPSC पास कर लिया और ऑल इंडिया रैंक 94 हासिल की। अभिषेक ने 2011 में एक IAS अधिकारी के रूप में अपना सफर शुरू किया और उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला।
अभिषेक सिंह को ओटीटी से मिली पहचान
अभिषेक ने 2020 में एक शॉट फिल्म ‘चार पंद्रह’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इस उभरते सितारे ने सबसे पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 2 में एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि हासिल की। बाद में उन्हें बी प्राक के ‘दिल तोड़ के’ और ‘थर्ड पार्टी’ जैसे म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया, जहां उन्होंने सनी लियोनी के साथ स्क्रीन शेयर की। जब अभिषेक कान्स के रेड कार्पेट पर चले, तो उनके आस-पास मौजूद सभी लोगों के लिए यह गर्व का पल था। वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में चलने वाले पहले भारतीय नौकरशाही बन गए। वहीं, हाल ही में वह फिल्मफेयर ग्लैमर और स्टाइल अवॉर्ड में भी नजर आए थे।
इस मशहूर एक्ट्रेस संग किया था एक्टिंग डेब्यू
अभिषेक की पहली फिल्म ‘1946: डायरेक्ट एक्शन डे’, जिसका ओरिजनल टाइटल ‘मां काली’ था। ये फिल्म रेड कार्पेट पर दिखाई गई थी। अभिषेक ने फिल्म ‘1946: डायरेक्ट एक्शन डे’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शुरुआत की और लोकप्रिय बंगाली अभिनेत्री सुचित्रा सेन की पोती, बंगाली अभिनेत्री राइमा सेन के साथ स्क्रीन शेयर की।
ये भी पढ़े-
नितांशी गोयल के बाद इस 22 साल की हसीना ने कान्स में किया डेब्यू, बढ़ाया भारत का मान
कियारा आडवाणी के इस लुक पर फिदा हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, कांस डिनर पार्टी में दिखाई कातिलाना अदाएं
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited