
सीरीज की कास्ट।
अगर आप भी ‘गुल्लक’, ‘पंचायत’ और ‘दोपहिया’ जैसी वेब सीरीज को देखना पसंद करते हैं तो आपके के लिए ओटीटी की दुनिया में एक और शानदार वेब सीरीज आ गई है। ये सीरीज लोगों का दिल जीत रही है और इसमें नजर आई कास्ट भी दमदार है। अगर आप एक पारिवारिक सीरीज की तलाश में हैं, तो हाल ही में रिलीज हुई ये सीरीज आपकी फेवरेट बन सकती है। ‘पंचायत’ की तरह ही इस सीरीज में भी गांव की कहानी दिखाई जा रही है, जो आपको कनेक्ट करेगी और आप कहेंगे कि ये कहानी जमीनी स्तर की कहानी लेकर आई है। इस सीरीज ने रिलीज होती ही OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया है। चलिए आपको इस रोमांचक सीरीज के बारे में बताते हैं।
गांव की कहानी पेश करती है ये सीरीज
इस शानदार सीरीज का नाम ‘ग्राम चिकित्सालय’ है। इस सीरीज की कहानी एक गांव में सेट की गई है और हर दृश्य को इस तरह से गढ़ा गया है कि यह सीरीज एक छोटे से गांव में घटती घटनाओं पर आधारित है, जहां हर दृश्य आपको अपनेपन का एहसास कराता है। खास बात यह है कि रिलीज के साथ ही इस शो ने ओटीटी पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। पांच एपिसोड्स की यह सीरीज एक डॉक्टर और गांव की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी कहानी इतनी सहज और खूबसूरती से बुनी गई है कि दर्शक खुद को इससे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। इसमें ड्रामा, इमोशन और हल्के-फुल्के हास्य का ऐसा मिश्रण है, जो इसे बेहद देखने लायक बनाता है।
अमोल पराशर के साथ बाकी कास्ट
ऐसी है कहानी
मुख्य किरदारों की बात करें तो इसमें अमोल पाराशर ने डॉ. प्रभात सिन्हा का किरदार निभाया है, जो शहरी जीवन से निकलकर भटकंडे नामक गांव में तैनात होता है। आकांक्षा रंजन ने डॉ गार्गी की भूमिका निभाई है। विनय पाठक ने चेतक कुमार नाम के एक झोलाछाप डॉक्टर का किरदार निभाया है। डॉ. प्रभात जब गांव पहुंचते हैं तो उन्हें जर्जर हालत में एक उपेक्षित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिलता है। वह न सिर्फ उसकी हालत सुधारने की ठान लेते हैं, बल्कि गांव में यह संदेश भी फैलाते हैं कि अब वहां इलाज उपलब्ध है, लेकिन असली संघर्ष तब शुरू होता है जब गांववाले अब भी नकली डॉक्टर पर ज्यादा भरोसा करते हैं।
कहां देख सकते हैं ये सीरीज
कहानी में असली मोड़ तब आता है जब डॉ. प्रभात को नर्स मंजू देवी के बेटे की गंभीर बीमारी का पता चलता है। इसके बाद घटनाएं इतनी तेजी से और भावनात्मक रूप से आगे बढ़ती हैं कि दर्शक स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाते। ग्राम चिकित्सालय का प्रीमियर 9 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ था और यह महज 8 दिनों में टॉप ट्रेंडिंग शो बन गया है। फिलहाल यह सीरीज अधूरी है, लेकिन इसके अगले सीजन का इंतजार शुरू हो चुका है। अगर कहानी को इसी सीजन में खत्म किया जाता तो दर्शकों को थोड़ा संतोष होता, लेकिन ये मेकर्स की इस गलती को भी शानदार काम और अगले सीजन के में कुछ शानदार देखने की उम्मीद के साथ बर्दाश्त किया जा सकता है। IMDb पर इसे 7.3 की अच्छी रेटिंग मिली है। यदि आप एक संवेदनशील, प्रेरणादायक और गांव की जमीनी हकीकत को दर्शाती सीरीज देखना चाहते हैं तो ‘ग्राम चिकित्सालय’ जरूर देखें। आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited