
वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। देश में 113.60 करोड़ का नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 149.99 करोड़ की ग्रॉस कमाई के बावजूद यह फ्लॉप साबित हुई। वजह थी इसका 160 करोड़ का भारी भरकम बजट। बीते कुछ दिनों से यह फिल्म ओटीटी पर उपलब्ध थी, लेकिन इसको देखने के लिए दर्शकों को किराया देने की जरूरत थी। वहीं अब इसे बिना रेंट के रिलीज करने की तैयारी कर ली गई है। अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी द्वारा निर्देशित ‘स्काई फोर्स’ में अक्षय और वीर पहाड़िया के साथ-साथ निमरत कौर और सारा अली खान भी लीड रोल में नजर आई हैं।
इस विषय पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 में हुई एयर स्ट्राइक पर आधारित है। भारत ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर बमबारी की थी। ‘स्काई फोर्स’ फिलहाल अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट देने के बाद देखी जा सकती है। जबकि इस हफ़्ते यानी 21 मार्च 2025 से इसे इस प्लैटफॉर्म पर सभी सब्सक्राइबर्स के लिए स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म स्क्वाड्रन लीडर टी विजय (वीर पहाड़िया) के बलिदान की कहानी पर आधारित है। 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने अमेरिका से मिले लड़ाकू विमानों से भारतीय वायुसेना के ठिकानों पर हमला कर दिया था। विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा (अक्षय कुमार) को अपनी टीम के साथ जवाबी कार्रवाई करने की जिम्मेदारी मिलती है।
ऐसी है कहानी
हालांकि, उस वक्त भारतीय वायुसेना के पास पाकिस्तान के नए लड़ाकू विमानों के मुकाबले कम ताकतवर लड़ाकू विमान थे। इसके बावजूद विंग कमांडर आहूजा और उनकी टीम ने पाकिस्तान के बेहद मजबूत माने जाने वाले सरगोधा एयरबेस पर अचानक हमला कर दुश्मन के कई लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया था। इस मिशन के दौरान स्क्वाड्रन लीडर टी विजय बेस पर वापस नहीं लौटे। उनके विमान के नष्ट होने की खबर आई। विंग कमांडर आहूजा अपने साथी टी विजय को भूल नहीं पाए और उनकी तलाश शुरू कर दी। कई सालों की खोज के बाद खुलासा हुआ कि टी विजय की मौत हो गई थीं। जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘स्काई फोर्स’ के बाकी कलाकारों में शरद केलकर, मोहित चौहान, मनीष चौधरी, वरुण बडोला, वीरेंद्र सिंह, अनुपम जोरदार, जयवंत वाडकर और सोहम मजूमदार भी शामिल हैं।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited